
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। प्रदेश स्तरीय आंदोलन वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम में खैरागढ़ से कांग्रेस नेता नदीम मेमन अपनी टीम के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। कार्यक्रम में नदीम मेमन के साथ विधायक प्रतिनिधि यतेंद्रजीत सिंह, सचिव सूरज महिलकर, नजीम हुसैन, समीर सिंह, कुणाल वैष्णव, लीमांशु वर्मा, राजा निषाद, भरत वर्मा, पुरन यादव, विक्रम देवांगन सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जनता के साथ धोखा करने वालों को अब गद्दी छोड़नी होगी।