वेसलियन स्कूल में बाल मेला के साथ हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वेसलियन इंग्लिश मिडियम स्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में बाल मेला के आयोजन के साथ यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राआं के विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी की गई। इसके साथ ही पूर्व में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी के विजयी छात्रों के चित्र भी प्रदर्शनी में लगाये गये।
प्राचार्य एस. मसीह के निर्देशन में सर्वप्रथम बाल मेला का आयोजन समारोहपूर्वक प्रारंभ हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में पालक-अभिभावक समिति के अध्यक्ष अनुराग शांति तुरे व विशेष अतिथि के रूप में समिति के सदस्य समाजसेवी राजेश मिश्रा व जेठूराम मार्कण्डेय उपस्थित थे। 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीं कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति दी गई। बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी के साथ चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर प्राचार्य एस मसीह ने कहा कि ऐसे आयोजन से हम बच्चों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास करते हैं। अनुराग शांति तुरे ने कहा कि कोई भी रचनात्मक आयोजन बच्चों की प्रगति के लिये आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की विद्यालय के साथ वे भी अपने बच्चों को अतिरिक्त समय दे और उनकी प्रतिभा को संवारने में छात्रों को प्रोत्साहित करें। राजेश मिश्रा व जेठू मार्कण्डेय ने भी आयोजन की सराहना करते हुये विद्यालय की सकारात्मक गतिविधियों की प्रशंसा की। समारोह का संचालन शिक्षिका पूर्णिमा सिंह ने किया। मंचीन आयोजन के बाद छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। यहां छात्र-छात्राओं ने 30 से अधिक ज्ञानवर्धक और सराहनीय मॉडल का प्रदर्शन किया वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के चित्रों का भी अतिथियों द्वारा अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रदर्शनी के अवलोकन उपरांत अतिथियों सहित उपस्थित अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये बाल मेले का भ्रमण कर विविधि व्यंजनों का लुत्फ उठाया। प्राचार्य एस मसीह ने आयोजन में उपस्थिति के लिए सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।