वेसलियन स्कूल में नयनाभिराम प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ 29वां वार्षिक उत्सव

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर समर्पित वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 29वां वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि एफ.आर. कोसरिया जिला शिक्षा अधिकारी थे. अध्यक्षता प्रदीप अब्राहम चेयरमेन ऑफ वेसलियन बोर्ड व विशिष्ट अतिथि अजीत स्कॉट सचिव वेसलियन बोर्ड, मैनेजर एस.अब्राहम एवं शाला के प्राचार्य एस.मसीह उपस्थित रहें. कार्यक्रम की शुरूवात कैंडल प्रेयर से की गई. अतिथियों का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर किया गया. संस्था की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्य एस.मसीह द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत नर्सरी के छोटे-छोटे प्यारे बच्चों द्वारा बहुत ही खुबसूरत प्रस्तुति दी गई. एकल नृत्य एवं युगल नृत्य की प्रस्तुतियां आकर्षक रही. कार्यक्रम का आनंद लेते हुए पालकों में काफी उत्साह नजर आया वहीं कक्षा पहली एवं दूसरी के छात्र-छात्राओं ने सुदंर गीत में अपना समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसने खूब ताली बटोरी.

कोरोना के कारण चार साल बाद वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसे लेकर शिक्षक, बच्चों एवं पालको में काफी उत्साह रहा. कक्षा सातवी के छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के बदले दुष्प्रभाव को लेकर एक अभिनय युक्त नृत्य के माध्यम से लोगो को मोबाईल से दूर रहने का एक संदेश दिया साथ ही शाला में विभिन्न प्रकार के और भी रंगारंग छत्तीसगढ़ी नृत्य में शाला के शिक्षको द्वारा गीत गाकर नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे सभी श्रोताओं द्वारा काफी तालिया बटोरी. कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा दसवी तक के छात्र-छात्राओं ने प्रसिद्ध अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक प्रस्तुत किया.

समारोह में स्पेशल डांस कक्षा नवमी से बारहवी की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसे जिले में गणतंत्र दिवस पर प्रथम पुरुस्कार दिया गया था. इस नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने समाज में महिला के बढ़ते कदम को दिखाया. तत्पश्चात् शाला के बच्चें विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे वेशभूषा में बहुत ही सुंदर नजर आ रहें थे. कक्षा आठवी के छात्राओं नें दक्षिण भारतीय वेशभूषा में बहुत ही सुंदर समूह नृत्य प्रस्तुत किया वहीं कक्षा दसवी की छात्राओं ने मराठी में लावणी नृत्य भी किया जो आकर्षण का केंद्र रहा.

कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने बच्चों के आर्शीवाद स्वरूप कुछ संदेश दिया साथ ही बच्चों को एक अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी. विद्यालय की ओर से पालको के लिये जलपान की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में पालको सहित शहर के गणमान्य नागरिक को उपस्थित रहें. छात्र-छात्राओं ने जैसी करनी वैसी भरनी नाटक के माध्यम से बढ़ती आधुनिकता के दौर में किस तरह लोग अपने बुजुर्गो के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं उसे भी एक अभिनृत्य के द्वारा प्रदर्शित करते हुए यह दिखाया गया. हम जैसे करते हैं हमें वैसा ही फल मिलता हैं. कार्यक्रम के अंतिम समय में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा रिमिक्स डांस प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात् कार्यक्रम की समाप्ति शाला के प्राचार्य एस.मसीह ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं पालको का अभार व्यक्त कर किया और भविष्य में सबसे सहयोग की अपेक्षा की.

Exit mobile version