
छात्रों ने किया अपने प्रतिभा और टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। वेसलियन स्कूल खैरागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव पूरे उत्साह, अनुशासन और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। तीन दिनों तक विद्यालय परिसर खेल, प्रतिस्पर्धा और उत्सव का जीवंत केंद्र बना रहा।
अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ महोत्सव का शुभारंभ
खेल महोत्सव का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ जिसने सभी को विशेष रूप से प्रभावित किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को रेड, ग्रीन, ब्लू एवं येलो हाउस में विभाजित कर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हाउस प्रणाली के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, सहयोग, नेतृत्व और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के गुणों को विकसित करने का सराहनीय प्रयास किया गया।
विविध खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम
महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों के लिए अनेक रोचक एवं मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें रनिंग रेस, बिस्किट रेस, पोटैटो रेस, नीडल एंड थ्रेड रेस, म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, स्पून रेस, रस्साकशी पेयर रेस के साथ-साथ ओपन गेम्स के अंतर्गत बैडमिंटन, शतरंज (चेस) एवं स्लो साइकिल प्रतियोगिता प्रमुख रही। सभी आयु वर्ग के बच्चों ने आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में सहभागिता निभाई।
नन्हे छात्रों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
समूचे आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे नर्सरी, केजी-1 एवं केजी-2 के नन्हे-मुन्ने छात्र जिन्होंने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी मासूम अदाएं, मुस्कान और उत्साह ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। तालियों की गूंज से विद्यालय परिसर उल्लास से भर उठा।
खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार- प्राचार्य मसीह
खेल प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यालय के प्राचार्य एस.मसीह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने और हार-जीत को सहज रूप से स्वीकार करने का आह्वान किया।
शिक्षकों के सहयोग से आयोजन हुआ सफल
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों का समुचित मार्गदर्शन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। शिक्षकों के समन्वय, विद्यार्थियों के उत्साह और विद्यालय प्रबंधन की सुव्यवस्थित योजना से तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव पूरी तरह सफल रहा।
समापन पर विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना की गई तथा आयोजन को सफल बनाने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह खेल महोत्सव विद्यार्थियों के लिए न केवल मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि अनुशासन, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देकर एक प्रेरणादायी आयोजन सिद्ध हुआ।