Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

लगातार बारिश से खैरागढ़ में बाढ़ जैसे हालात, तीनों नदियां उफान पर

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. पिछले 18 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने खैरागढ़ शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। आमनेर, मुस्का और पिपरिया नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शहर के निचले इलाकों में पानी घरों तक पहुंच चुका है, वहीं स्टेट हाईवे राजनांदगांव-कवर्धा मार्ग पर भी पानी भरने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

शहर का प्रमुख व्यावसायिक इलाका इतवारी बाजार जलमग्न हो गया है। करीब 10 फीट तक पानी भर जाने के कारण बाजार की सभी दुकानें बंद हैं और रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव से आने-जाने वाली गाड़ियां शहर के बाहर रुकी हुई हैं। बाढ़ का पानी सड़कों पर बहने लगा है जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

नदी किनारे बसे गांवों में हालात गंभीर हो रहे हैं। पिपरिया और मुस्का नदी के आसपास के इलाकों में खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। कुछ गांवों से संपर्क मार्ग भी पूरी तरह टूट चुके हैं।

SDM कार्यालय ने बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी पटवारियों, ग्राम सचिवों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अमलों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। नगर पंचायत के कर्मचारियों की टीम जल निकासी कार्य में लगी हुई है। साथ ही आपदा नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है।
जनता से की गई सावधानी बरतने की अपील प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और जलमग्न क्षेत्रों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम अथवा प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल संपर्क करें।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page