वेसलियन स्कूल में आयोजित राखी प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया उत्साह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ वेसलियन स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य एस.मसीह के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में बच्चों में राखी को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। भाई-बहन के इस पावन पर्व पर विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को सृजनात्मक तरीके से व्यक्त किया। बच्चों ने घर में उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग करते हुए सुंदर राखियां तैयार की जिसमें बिंदी, स्टोन और अन्य सजावटी सामग्रियों से उन्होंने विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियां बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाओं सहित स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Exit mobile version