वेसलियन इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुये विविध आयोजन

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। वेसलियन इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान दार्शनिक शिक्षक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उनके जीवन और शिक्षण दर्शन पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में स्कूल बैंड द्वारा सुमधुर वंदना प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में गीत और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10वीं की छात्रा विभा ने किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य एस.मसीह ने बच्चों को जीवन में अनुशासन अपनाने और शिक्षकों का सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “गुरु ही हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं।”
कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यार्थियों ने शिक्षकों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया साथ ही खेलकूद, वाद-विवाद, निबंध और अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत और नाटक की शानदार प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से पूरा परिसर उत्साह से गूंज उठा। अंत में प्राचार्य एस.मसीह ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Exit mobile version