वेतन विसंगति सहित पांच मांग, 24 को हड़ताल

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य पांच मांगो को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी नही होने की दशा मे 24 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। मोर्चा के जिला संचालक रामलाल, छुईखदान ब्लॉक संचालक कौशल श्रीवास्तव, खैरागढ़ ब्लाक संचालक दुर्गेश कुमार सोनी के नेतृत्व मे शिक्षको ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव सहित वित्त विभाग संचानालय के नाम अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन मे कहा कि वेतन विसंगति दूर कर एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान देने, उसका विभागीय आदेश जारी करने, पुनरीक्षित वेतनमान का सही निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना कर 20 साल पूरा करने पर पूरे पेंशन का प्रावधान करने और शिक्षक संवर्ग व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियर्स के साथ देने की मांग की है। जिला संचालक रामलाल साहू ने बताया कि प्रदेश के चार बड़े शिक्षक संगठनो द्वारा मोर्चा का गठन कर सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, शिक्षक या व्याख्याता सभी की मांगों को इसमे शामिल किया गया है और इन्हीं मांगों को पूरा करने शासन के उच्चाधिकारियो को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होने कहा कि मांगे नहीं मानने की स्थिति मे 24 अक्टूबर को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय में शिक्षक संवर्ग रैली निकालकर धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान ज्योति केहरी, प्रणय महोबे, भगवती प्रसाद सिन्हा, संजूराम कंवर, गांधीराम साहू, कोमल चंद कोठारी, दिगेश दीक्षित, दूजराम साहू, संतोष तोड़े, विक्की नेताम, टीकाराम देशमुख, हब्बू कंवर, केजू राम, राजेश लोधी, तोकराम सिन्हा, खेमचंद साहू, नंदकिशोर सिमकर, पूर्णेश वैष्णव, विकास चोपड़ा, प्रदीप गायकवाड़, दीपक गायकवाड़ सहित बउ़ी संख्या मे शिक्षक मौजूद थे।