सहा.शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
22 जुलाई को रायपुर पहुंच करेंगे हड़ताल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छ.ग शासन द्वारा वेतन विसंगति दूर करने का वादा निभाने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन 22 जुलाई को रायपुर में रैली निकालकर विधानसभा का घेराव करेगा. सहायक शिक्षक फेडरेशन खैरागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल साहू की अगुवाई में फेडरेशन के सदस्य रविवार 17 जुलाई को खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिये. इस दौरान सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा विधायक से मुलाकात करने पहुंचे थे. मनीष मिश्रा ने सहायक शिक्षकों की बैठक लेकर सभी को हड़ताल के लिये तैयार रहने की बात कही तथा रणनीति बताई. उन्होंने विधायक से कहा कि साढ़े तीन साल का कार्यकाल गुजर जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में रखे वेतन विसंगति को दूर करने की मांग पूरी नहीं की है.
रामलाल साहू ने कहा कि पिछले 5 सितंबर 2021 को सहायक शिक्षक फेडरेशन ने रायपुर में हड़ताल की घोषणा की थी तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारे डेलिगेशन टीम को बुलाया था और उनके समक्ष शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर 90 दिवस में निराकरण करने का लिखित आश्वासन दिया था, इसके बावजूद मांग तो दूर आज तक कमेटी का रिपोर्ट तक नहीं आया जिसके कारण 10 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों में आक्रोश की माहौल है. उन्होंने कहा कि तत्काल हमारी मांग पूरी करें अन्यथा सभी सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिये विवश होंगे.
22 जुलाई को रायपुर जाने खैरागढ़ के सभी सहायक शिक्षकों को तैयार रहने ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल साहू ने आह्वान किया है. ज्ञापन देते समय ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल साहू, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर सिमकर, कोषाध्यक्ष राजेश लोधी, संकुल अध्यक्ष युगल किशोर साहू, दिलीप वर्मा, जिला संयोजक माला गौतम, तीरथ साहू, अनिल मेश्राम, भूपेंद्र बघेल उपस्थित रहे. उपरोक्त जानकारी ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सोनी ने दी.