विश्व साइकिल दिवस पर छुईखदान में निकली साइकिल रैली
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर योग समिति छुईखदान के द्वारा शारीरिक व्यायाम एवं बेहतर स्वास्थय बनाये रखने के लिये साइकिल चालन जागरूकता रैली निकाली गई. उक्त आयोजन योग समिति के अध्यक्ष संजय महोबिया, संचालक अशोक चंद्राकर, योग प्रशिक्षक मोहन जंघेल के नेतृत्व में किया गया. साइकिल रैली का शुभारंभ जय स्तंभ चौक से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तीका संजय महोबिया के द्वारा झंडी दिखा कर किया गया तत्पश्चात रैली नगर के प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों से होते हुये लक्ष्मणपुर, भाटापारा, श्यामपुर एवं टिकरीपारा के गलियों से होते हुये हाई स्कूल मैदान में रैली का समापन किया गया.
रैली में सबसे अधिक उम्र के साइकिल चालक मानिक श्रीवास का स्वागत तिलक लगाकर किया गया वहीं अशोक चंद्राकर ने साइकिल चलाने के महत्व को बताते हुये नियमित साइकिल चलाने के लिये प्रेरित किया. योग प्रशिक्षक मोहन जंघेल ने साइकिल का उपयोग अधिक से अधिक करने शपथ दिलाया. इस अवसर पर रविशंकर बंसोड़, सोहन पाल, सूरज यादव, नंद कुमार चंदेल, माधो देवांगन, नरेश देवांगन, राजू दास मानिकपुरी, सियाराम यादव, डॉ.रमेश चंदेल, आदित्य देव वैष्णव, किशोर यूके, महेश एवं नगर के बच् चे साइकिल रैली में सम्मिलित हुये.