विश्वविद्यालय में कुलपति ने लिया जैन मुनि से आशीर्वाद

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। जैन मुनि अरविंद जी के खैरागढ़ प्रवास के दौरान इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा ने उनसे सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कुलपति ने अयोध्या का शॉल भेंट कर संत मुनि का सम्मान किया। मुलाकात के दौरान समाज कल्याण, शिक्षा और संस्कृति से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। कुलपति लवली शर्मा ने संत मुनि को अपने शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वे विश्व की प्रथम महिला सितार वादक हैं और म्यूज़िक थेरेपी के माध्यम से जेल में बंद कैदियों के मानसिक उपचार में महत्वपूर्ण योगदान दे चुकी हैं। संगीत विषय पर उनकी 12 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनका लाभ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएँ भी प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में वे विश्वविद्यालय को सुदृढ़ शैक्षणिक और सांस्कृतिक दिशा प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। जैन मुनि अरविंद जी ने कुलपति शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए समाज हित में किए जा रहे प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय के निरंतर उन्नयन और प्रगति की शुभकामनाएँ दी तथा कुलपति को पुस्तक और शॉल भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.सौमित्र तिवारी, वित्त अधिकारी हर्षल चंद्रवंशी और सहायक कुलसचिव विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version