विश्वविद्यालय में ओडिशी, भरतनाट्यम व कथक नृत्य की हुई प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार 24 अगस्त को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में नृत्य निर्देशक डॉ.सुशांत दास के निर्देशन में विद्यार्थियों ने ओडिशी, भरतनाट्यम व कथक नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में उपस्थित कुलसचिव प्रो.डॉ.इंद्रदेव तिवारी, अधिष्ठातागण, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों की सराहना की. कुलपति पद्मश्री डॉ.ममता चंद्राकर के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रथम प्रस्तुति ‘वंदे मारतम’ रही जो जो देश मातृका को समर्पित थी. नृत्य संकाय के ओडिसी नृत्य विभाग एवं कथक नृत्य विभाग विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया गया. नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में स्वयं सुशांत कुमार दास, सम्राट चौधरी, गुंजन तिवारी, पूनम गुप्ता, चेतेश्वरी मंडावी, हिमानी सारथी, सृष्टि भदौरिया, पल्लवी जैन शामिल थे.
द्वितीय प्रस्तुति ओडिसी नृत्य शैली पर आधारित ‘मंगलचरण गणेश वंदना’ थी. प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में पूनम गुप्ता, चेतेश्वरी मंडावी, हिमानी सारथी, विद्या नायर, आभा कुमारी, अन्वेशा बिस्वास शामिल थे. अंतिम प्रस्तुति ‘श्रीकृष्ण शरणम’ रही जो कृष्ण और सुदामा की मित्रता एवं राधा और कृष्ण के प्रेम पर केंद्रित थी. तीनों प्रस्तुतियां नृत्य निर्देशक डॉ.सुशांत कुमार दास के निर्देशन संपन्न हुई. कुलसचिव प्रो.डॉ.तिवारी ने कुलपति की ओर से आशीर्वचन दिया वहीं कार्यक्रम का संचालन शिवांगी अग्निहोत्री और निहारिका यादव ने किया. इस दौरान प्रो.डॉ.नीता गहरवार, प्रो.डॉ.काशीनाथ तिवारी, प्रो.डॉ.नमन दत्त, डॉ.योगेंद्र चौबे, पूर्व अधिष्ठाता डॉ.हिमांशु विश्वरूप व ज् योति बख्शी सहित विश्वविद्यालय परिवार मौजूद रहा.
यह खबर भी पढ़े……संगीत नगरी की माही का चयन राष्ट्रीय मॉडलिंग प्रतियोगिता में