विश्वविद्यालय में अध्ययनरत उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 35 विद्यार्थियों को दी गई आर्थिक सहायता

कुलपति ने छात्रों को कुल 1 लाख 90 हजार रुपए की सहायता राशि दी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्ययनरत उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 35 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल द्वारा स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 5000 रुपए प्रति विद्यार्थी की दर से कुल 1,90,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस राशि को राजभवन से विद्यार्थियों के खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की गई है। इस महत्त्वपूर्ण सहायता राशि को विद्यार्थियों तक पहुँचाने विश्वविद्यालय परिसर-2 स्थित प्रशासनिक भवन में लाभार्थी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया तथा कुलपति प्रो.लवली शर्मा के करकमलों से लाभार्थी विद्यार्थियों को उनके स्वीकृति आदेश की प्रतियाँ प्रदान की गई। इस अवसर पर कुलपति ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह सहायता राशि विद्यार्थियों की शिक्षा और प्रशिक्षण में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को इस राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह आशा व्यक्त की गई है कि इस पहल से विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और वे अपने कौशल को और विकसित कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इस आर्थिक सहायता के लिये राज्यपाल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।