विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में प्रवेश की बढ़ी तिथि, जानें प्रवेश की अंतिम तिथि

सत्यमेव न्यूज़/एजेंसी. छत्तीसगढ़ में 12वीं पास आउट होने वाले ऐसे छात्र जो विश्वविद्यालयों या महाविद्यालयों में तिथि निकलने में बाद प्रवेश नहीं ले पाए है उन्हें बड़ी राहत मिली है. कुलपति के आदेश के बाद प्रवेश की तिथि बढाकर 30 सितंबर कर दी गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में एडमिशन की तारीख 26 अगस्त तक तय थी, ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए थे. तिथि बढ़ने के बाद स्टूडेंट्स अब 30 सितंबर तक
प्रवेश ले पाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से अनुमति लेनी होगी. उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश जारी किया है. जारी
आदेश में कहा गया है कि, छात्रों के लाभ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यदि किसी विश्वविद्यालय या उससे
संबद्ध महाविद्यालय में सीट रिक्त है, तो विद्यार्थी को कुलपति की अनुमति से 30 सितंबर तक प्रवेश दिया जाए.
इसके लिए कुलपति से अनुमति प्रदान की गई है.

Exit mobile version