

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक पं.मिहिर झा और शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक विशेष बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विज्ञान प्रदर्शनी रही जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अभिनव वैज्ञानिक मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। बच्चों की रचनात्मकता, तकनीकी समझ और प्रयोगधर्मिता की अभिभावकों तथा शिक्षकों ने सराहना की। विज्ञान प्रदर्शनी ने छात्रों के भीतर नवाचार और शोध की भावना को और प्रबल किया। इसी क्रम में विद्यालय परिसर में बाल मेला भी आयोजित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल और लघु उद्यमशील प्रस्तुतियों ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। मेले ने बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आयोजन कौशल और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण गुणों को बढ़ावा दिया। समारोह के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।