KCG
विवेकानंद पब्लिक स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

बच्चों को मिठाई खिलाकर व गुलाल का टीका लगाकर हुआ आत्मीय स्वागत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन पारंपरिक उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ संपन्न हुआ। स्कूल संचालक मिहिर झा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों का गुलाल से तिलक कर व मुंह मीठा कराकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों के चेहरे पर स्कूल खुलने की खुशी साफ झलक रही थी। परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण और नवचेतना की अनुभूति देखी गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।