Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

हर चाल सोच-समझकर चलनी होती है, यही सिखाता है शतरंज : मनराखन देवांगन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में रविवार को केसीजी जिला सीनियर पुरुष-महिला शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता जिला शतरंज संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा आयोजित की गई, जिसे छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त है। आयोजन में विवेकानंद पब्लिक स्कूल का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे हुआ तथा 10:30 बजे से मुकाबलों की शुरुआत हुई। शाम 4:30 बजे पुरस्कार वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ। जिले के विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने पांच राउंड में बुद्धिमत्ता और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए शतरंज की बिसात पर मुकाबला किया। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि केवल जिले के मूल निवासी ही भाग ले सकते हैं जिसके लिए आधार या निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य था।प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया था जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये। चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप जो कि 3 से 6 जुलाई और 17 से 20 जुलाई को भिलाई में आयोजित होगी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा, हर चाल सोच-समझकर चलनी होती है यही शतरंज सिखाता है। यह खेल बच्चों में अनुशासन, एकाग्रता, स्मरण शक्ति और दूरदर्शिता विकसित करता है। प्रतियोगिता से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और मानसिक दक्षता का विकास होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक देवांगन ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह उपस्थित रहे। आयोजन में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष यतेन्द्र जीत सिंह (छोटू) सचिव राकी देवांगन, कोषाध्यक्ष शेख जाहिद, निर्णायक अनिल शर्मा दुर्ग, सह-निर्णायक सुरेश सहित अन्य गणमान्य नागरिक, शिक्षक और अभिभावकगण उपस्थित थे। मंच संचालन अनुराग शांति तुरे ने किया।
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही वरिष्ठ पुरुष वर्ग अभिषेक वर्मा 4 अंक, गीतव्य तुरे 4 अंक, पंकज वर्मा 4 अंक, वरिष्ठ महिला वर्ग में टिंकल टांडेकर 1 अंक, अंडर-15 बालक वर्ग में अरव यदु 4 अंक, जय जंघेल 4 अंक, रुशील तुरे 3 अंक अंडर-15 बालिका वर्ग में भाग्यश्री वर्मा, वर्णिका सिंह, डॉली सिंह ठाकुर सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न करने पर आयोजकों एवं प्रतिभागियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page