विरोध के बीच नवपदस्थ कुलपति ने पत्रवार्ता लेकर कहा मैं यहां बेहतर काम करने आयी हूं एक साल में आपको परिणाम नजर आ जाएगा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विद्यालय में विरोध प्रदर्शन के बीच नवपदस्थ कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने सोमवार को विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रवार्ता लेकर कहा कि मैं यहां बेहतर काम करने आयी हूं और आने वाले एक साल में आप सभी को बेहतर परिणाम नजर आ जाएगा। कुलपति ने विरोध प्रदर्शन को लेकर जवाब देते हुए वार्ता में आगे कहा कि विरोधी षड्यंत्र करते हैं पर मैं सिर्फ अपने काम पर भरोसा करती हूं। काम करना मेरे जुनून में शामिल है और आपको मेरे काम में गुणवत्ता और काम करने की बेहतरी नजर आएगी। वार्ता के दौरान कुलपति श्रीमती शर्मा ने वादा किया और कहा कि संगीत कला व ललित कला को समर्पित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय अब अपनी गरिमा के अनुरूप केवल छात्रों के हित में काम करेगा क्योंकि छात्रों का हित ही सर्वोपरि है और इसमें कोई भी समझौता नहीं होगा। आगे कहा कि उन्होंने जीवन में जो भी काम किया है वह शिद्दत से किया है। उनको मिले सारे अवार्ड गवर्नर द्वारा दिए गए हैं। वह गोल्ड मेडलिस्ट है और डिलीट भी म्यूजिक नहीं किया है। सितार में उन्हें फर्स्ट लेडिस का गौरव प्राप्त है साथ ही समाज सेवा उनके काम का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर सेंट्रल जेल में उन्होंने आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदियों को संगीत से उपचारित किया है जिसके लिए विश्व स्तर पर उनके कार्यों की सराहना भी हुई है। संगीत के अलग-अलग विषयों पर उन्होंने 12 पुस्तक लिखी है और लगभग भारत की ओर से उन्होंने 12 देशों का प्रतिनिधित्व भी किया है। परमात्मा ने उन्हें अच्छा काम करने का मौका दिया है और वह इस काम को पूरी शिद्दत से करेंगी ताकि आने वाले दिनों में संगीत विश्वविद्यालय का हर काम फलित और फूलित हो।

शोध कार्य, नैक ग्रेडेशन और कला कार्यक्रमों पर होगा बेहतर कार्य

कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने अपनी कार्य योजना साझा करते हुए कहा कि वे विश्वविद्यालय में शोध कार्य, ए ग्रेड से सी ग्रेड हुये नैक ग्रेडेशन और कला कार्यक्रमों पर बेहतर कार्य करेंगी। खैरागढ़ महोत्सव के आयोजन को लेकर उन्होंने शीघ्र ही इसे फिर से शुरू करने की बात की और कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रायोगिक रूप से बेहद मजबूत हो और उनका डर-भय समाप्त हो तथा उनकी प्रस्तुतियां सब की ओर अपना ध्यान आकर्षित करें इसी भावना को लेकर वह आगे काम करेंगी।

विश्वविद्यालय की छात्राओं के खिलाफ हो रहे यौन उत्पन्न को लेकर कुलपति ने दिए कार्रवाई के संकेत

संगीत विद्या में पारंगत कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने वार्ता में खुलकर इस बात को कहा कि छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मसले पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और शिकायत मिलने पर इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पाठकों को बता दे कि बीते सप्ताह ही विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल भेजा गया है वहीं विश्वविद्यालय में पूर्व में दो और शिक्षकों पर छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आए थे जिस पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई थी। विश्वविद्यालय की विशाखा कमेटी से शिक्षकों को क्लीन चिट दे दी गई थी जिसे लेकर आज भी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपतियों के कार्य को लेकर फजिहत होती रही है वहीं कुलपति ने भ्रष्टाचार की शिकायत और विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्तियों को लेकर भी अपने कार्यकाल में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल, कुलपति सचिवालय के प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता सहित जिले के प्रतिष्ठित पत्रकारगण मौजूद थे।

Exit mobile version