विधायक व पालिका अध्यक्ष को आंगनबाड़ी कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने रविवार को अपनी लंबित समस्याओं को लेकर विधायक यशोदा वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर को ज्ञापन सौंपा।
संघ की जिला अध्यक्ष लता तिवारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 50 सालों से सेवा दे रही हैं लेकिन आज तक उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल पाया। ज्ञापन में मांग की गई है कि कार्यकर्ताओं का नियमितिकरण कर उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मुख्य मांगे कार्यकर्ताओं को 21,000 रुपये और सहायिकाओं को 17,800 रुपये न्यूनतम वेतन,

सेवा निवृत्ति के बाद पेंशन व ग्रेच्युटी योजना लागू करना, आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति महंगाई भत्ता, जीआईएस योजना से जोड़ना और विभागीय पदोन्नति की व्यवस्था शामिल हैं। संघ ने कहा कि बढ़ती महंगाई और लगातार बढ़ते विभागीय कार्यों के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। उन्होंने मांगों का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Exit mobile version