विधायक यशोदा वर्मा ने किया सेन समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने मंगलवार को खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सर्रागोंदी में सेन समाज के लिये बनाये गये नवनिर्मित सेन समाज सामुदायिक भवन व संत शिरोमणि सेन महराज जी का लोकार्पण किया। सामुदायिक भवन के लिये विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने विधायक निधि से 3 लाख रुपए दिये थे। कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा एवं अध्यक्षता सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सेन ने किया। इस अवसर पर विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सेन,, जिला अध्यक्ष सेन समाज नरेंद्र सेन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन व समाज के समस्तजनों के साथ सेन समाज के संत शिरोमणि सेन महराज व ईष्ट देव की विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन का लोकार्पण किया गया।
तत्पश्चात समाज के लोगों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये खैरागढ़ वि9धायक यशोदा वर्मा ने कहा कि सेन समाज दूसरे समाज की सेवा करते है और अपना जीवन अर्पण कर देते है। सेन समाज प्रत्येक समाज के सुख-दुःख में सम्मिलित होकर दूसरे समाज को सेवा के साथ पारम्परिक मायानों में शुद्ध करते है। इस दौरान विधायक वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराये गये हैं। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा सेन समाज के इस कार्यक्रम में आना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। सेन समाज के लोग सीधे साधे और सरल स्वभाव के है। सेन समाज की जरूरत सभी समाज को पड़ता है। बिना सेन समाज के कोई भी कार्य नहीं होता। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बंशी सेन, देवा सेन, गौतम सेन, मंशाराम सेन, संजय सेन, कामता प्रसाद सेन, कीर्तन सेन, हिरालाल सेन, गंगाराम सेन, नंदकुमार सेन, बांकेलाल सेन, केशव सेन, बिसरू सेन युवराज सेन, मनोहर सेन, लालू सेन, जगत सेन, कुमार सेन, रेवा सेन, बाबा सेन, अमृत सेन, अजय सेन, सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के सदस्य एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।