Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे विद्यानगर के रहवासी

कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी सुविधाविहीन है कॉलोनी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते कई सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे विद्यानगर के रहवासियों ने सुविधा मुहैय्या कराने नगर पालिका के सीएमओ सूरज सिदार को ज्ञापन सौंपा है. कॉलोनी में निवासरत शैलेन्द्र मसीह, सुरेश ठाकुर, लखनलाल श्रीवास्तव, मंशालाल सिमकर, नरोत्तम वर्मा व सूर्यदमन सिंह सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कई साल पहले उन्होंने नगर के व्यवसायी से आवास निर्माण के लिये यह भूखंड खरीदा था. जमीन खरीदने के दौरान व्यापारी ने कॉलोनीवासियों को आश्वस्त किया था कि वे सडक़, पानी व बिजली की व्यवस्था करके देगा लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इस कॉलोनी के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. मूलभूत सुविधाओं के साथ ही नियमितीकरण की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि 2008-09 से वे जमीन खरीदकर मकान निर्माण कर निवास कर रहे हैं, वर्तमान में कॉलोनी में 35 मकानों में सैकड़ों लोग निवासरत हैं. मकान निर्माण बाद नगर पालिका को निर्धारित समस्त करो का भुगतान भी समय पर किया जाता है उसके बाद भी नपा यहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा रही है.

अवैध कॉलोनी बताकर सुविधाओं से किया वंचित

ज्ञापन देने पहुंचे कॉलोनी वासियों ने आगे बताया कि विद्यानगर को पालिका प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनी बताकर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है जबकि इसी दौरान गायत्री नगर और धरमपुरा में भी कालोनियां विकसित हुई हैं जहां सभी प्रकार की सुविधाएं नगर पालिका दे रही है. उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लगभग सभी प्लाट डायवर्टेड और प्रमाणीकृत है, नगर निवेश द्वारा मकानों का मूल्यांकन कर पेनाल्टी लगाया गया था जिसका भुगतान भी उन्होंने कर दिया है. कॉलोनी में नाली और सडक़ की सुविधा नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी आसपास एकत्रित हो रहा है जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. बारिश में अधिक पानी के चलते स्थिति और अधिक दयनीय हो जाती है. एक ओर नपा के स्टाफ करो की वसूली कर रहा है लेकिन सफाई के नाम पर इसे विवादित कॉलोनी बताकर साफ-सफाई भी नहीं किया जाता है. कॉलोनी में बिजली कनेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि वर्षों से वे अस्थायी बिजली कनेक्शन से काम चला रहे थे लेकिन बाद में विभाग द्वारा अस्थाई कनेक्शन देने से मना कर दिया गया जिसके बाद स्वयं राशि एकत्रित कर बिजली समस्या का समाधान किये. नपा प्रशासन को सडक़, पानी सहित मूलभूत सुविधाओं के लिये लगातार आवेदन किया जाता रहा है जिसका निराकरण आज पर्यन्त तक नहीं हो पाया है.

सुविधा प्रदान करने कई बार मिल चुका है आश्वासन

ज्ञात हो कि विद्यानगर में निवासरत लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने कई बार अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया जा चुका है. कॉलोनीवासी सुविधा को लेकर कई बार चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इन्हें हर बार आश्वस्त किया गया कि जल्द ही यहां सभी सुविधाएं प्रदान की जायेगी लेकिन कई चुनाव संपन्न हो गये और जनप्रतिनिधि भी बदल गये लेकिन कॉलोनीवासियों की मांग पूरी नहीं हुई. जिला निर्माण के बाद भी जिला मुख्यालय में निवासरत विद्यानगर के रहवासी आज भी बिजली, पानी, सडक़, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page