विधायक प्रतिनिधि के लॉज में पुलिस की छापेमार कार्यवाही को कांग्रेस ने बताया पुलिस की बौखलाहट
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बीते दिनों विधायक प्रतिनिधि नदीम मेमन के एआर लॉज में पड़े पुलिस के छापे पर अब लॉज संचालक नदीम मेमन, शहर के कांग्रेस नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी प्रतिक्रिया आ रही है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, विधायक प्रतिनिधि व एआर लॉज के संचालक नदीम मेमन ने बयान जारी कर पुलिस की छापेमारी को बौखलाहट में की गई कार्यवाही बताया है। क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है और एसपी, कलेक्टर पर विधायक की टिप्पणी से बौखलाई पुलिस ने बदले की भावना से छापेमारी की है। लॉज संचालक नदीम मेमन ने कहा की उन्हें टारगेट बनाकर पुलिस उन पर कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के एक दिन पहले उन्होंने आबकारी विभाग में आवेदन देकर शराब की अवैध बिक्री की शिकायत की थी व जिले के सभी शराब दुकानों के 7 दिनों की सीसीटीवी फुटेज देने की मांग की थी जिसके अगले ही दिन उनके लॉज में पुलिस ने छापेमारी की शहर में और भी लॉज है जहां रुकने व ठहरने की सुविधा है पुलिस को अगर छापा मारना ही था तो सभी लॉजों में एक साथ मारती लेकिन सिर्फ मेरे ही लॉज में छापा मारना पुलिस की बौखलाहट को साफ दिखाता है उन्होंने मेरी छवि खराब करने के लिए ये कार्रवाई की है।
जो भाजपा के विरोध में कुछ करता है या बोलता है उसकी आवाज दबा दी जाती है- भूपेश बघेल
खैरागढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब क्षेत्र में चल रहे शराब की अवैध बिक्री और खैरागढ़ सहित जिले के बाकी लॉजो को छोड़कर कांग्रेस नेता के लॉज में पड़े छापे के बारे में कहा कि ये खैरागढ़ की ही बात नही है पूरे राज्य में यही हो रहा है पुलिस अपना काम स्वतंत्र होकर नही कर पा रही है पुलिस एक राजनीतिक हथियार बनकर रह गई है, पुलिस को कह दिया गया है की कौन भाजपा के विरोध में बोलता है उसके ऊपर कार्यवाही करो उसे जेल में डाल दो पूरे राज्य में यही हो रहा है।