विधायक ने किया वनांचल का दौरा, आदिवासी भवन निर्माण के लिये दी राशि

पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक लेकर की विकास कार्यों की समीक्षा

ग्रामीणों की मांग पर आदिवासी भवन के लिये 6.50 लाख की घोषणा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने शनिवार 7 अक्टूबर को वनांचल क्षेत्र का दौरा किया जहां आदिवासी भवन निर्माण के लिये ग्रामीणों को राशि प्रदान की. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार के संयोजन में बैठक भी आहूत की गई जहां ग्राम पंचायत लछना, गातापार जंगल व बरगांव नवागांव के पंचायत प्रतिनिधियों सहित वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई. बुढ़ादेव मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में विधायक श्री बघेल ने वन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा वन प्रबंधन समिति के सभी प्रमुखों से वनांचल क्षेत्र के बेहतर विकास के साथ ही निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की.

इसके साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्य सहित ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर भी विशेष चर्चा की गई. बैठक में ग्राम गातापार जंगल, घाघरा, नवागांव, लछना, तोरला, बोरला, लिमऊटोला, टेमरी, गाडाघाट व मलैदा सहित अन्य गांवों के लोग उपस्थित रहे जिनकी समस्याओं से अवगत होकर विधायक भुनेश्वर बघेल ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू सहित ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ समस्याओं के समाधान को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.

बैठक से पहले श्री बघेल बरगांव नवागांव के सरपंच मंशाराम धुर्वे की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे जहां शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात कर मंशाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री बघेल ने आदिवासी भवन निर्माण के लिये 6 लाख 50 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहू, जनपद पंचायत खैरागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, रिंकू महिबिया, प्रकाश मंडावी, चन्द्रेश यदु, रामावतार छेदैया, कुम्भलाल सिन्हा, फुदक वर्मा, कमलेश वर्मा व कमल धुर्वे सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे.

Exit mobile version