Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

तीज पर्व के कारण यात्री बसों में बढ़ी भीड़ वहीं बाजार में लौटी रौनक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. तीज पर्व को लेकर इस साल जिला मुख्यालय खैरागढ़ सहित गंडई-छुईखदान सहित जिले के बड़े कस्बाई इलाकों में भीड़ के साथ रौनक लौटी है। तीजा पर्व को लेकर एक ओर जहां बस स्टैंड सहित बड़े यात्री प्रतिक्षालयों में तीजहारिनों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर बारिश के मौसम में बड़े दिनों बाद जिले के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। ज्ञात हो कि शुक्रवार 6 सितंबर को समूचे खैरागढ़ अंचल में परंपरानुसार तीज का पर्व मनाया जायेगा और इसके लिये बीते लगभग 2-3 दिनों से सौभाग्यवती महिलाओं का अपने मायके आना और जाना सतत चल रहा है इसी वजह से न केवल बस स्टैंडों में बल्कि अन्य यात्री प्रतिक्षालयों एवं प्राईवेट टैक्सियों में भी भीड़भाड़ निरंतर बनी हुई है। गुरूवार को खैरागढ़ के नया बस स्टैंड से अलग-अलग गंतव्य की ओर चलने वाली यात्री बसों में ठसाठस यात्री देखने को मिले। बसों में पांव रखने तक की जगह नहीं बन पा रही है, खासतौर से तीजहारिन महिलाओं के साथ उनके बच्चों की भीड़ लगातार बनी हुई है। जिला मुख्यालय खैरागढ़ से होकर जाने वाली दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, धमधा, डोंगरगढ़, लांजी, बालाघाट, अतरिया सहित विविध गंतव्यों की ओर चलने वाली यात्री बसों में औसत से अधिक भीड़ हो रही है। मौके का फायदा उठाकर यात्री बस चालक नियम विरूद्ध भी इन्हें यातायात करवा रहे हैं जिसके चलते बसों में पांव धरने तक की जगह नहीं बच रही है और गंतव्य तक पहुंचने की हड़बड़ी में सौभाग्यवती महिलाओं सहित उनके बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड सहित पुराना बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड चौक, ईतवारी बाजार, अमलीपारा सहित अन्य स्टॉपेजों पर महिला यात्रियों व उनके बच्चों की भीड़ उमड़ रही है वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से दूरस्थ इलाकों जैसे देवरी, विक्रमपुर, गातापार जंगल, पांडादाह, मुढ़ीपार, गर्रापार, धनगांव सहित अन्य छोटे कस्बाई इलाकों के लिये जिस दिशा में यात्री बस कमतर ही चलती है वहां निजी वाहनों का भी उपयोग बढ़ गया है। छोटे यात्री वाहन खासतौर से पिकअप वाहन और ई-रिक्शा में भी सवारियों की भीड़भाड़ औसत से चार गुना अधिक देखने को मिल रही है।
तीज पर्व के चलते जिले के बाजार हुये गुलजार
सावन में औसत से अधिक वर्षा और अब भादो में भी बारिश की आंख मिचौली के बीच बड़े दिनों बाद जिले के बाजार गुलजार दिखाई दे रहे हैं। खैरागढ़ के गोल बाजार, बख्शी मार्ग सहित ईतवारी बाजार, दाऊचौरा टेम्पो चौक सहित अन्य व्यवसायिक इलाकों में बीते तीन दिनों से तीजहारिनों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। गुरूवार को इन इलाकों में संचालित कपड़ा, जूता-चप्पल, आभूषण केन्द्र व सौंदर्य प्रसाधन बिक्री करने वाली दुकानों में अच्छी खासी भीड़ रही वहीं किराना सहित अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी तीज पर्व का प्रभाव देखने को मिला।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page