विधायक की पहल से देवारीभाठ में बनेगा 45.50 लाख का गौरव पथ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। क्षेत्र के विकास कार्यों में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहीं विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा की अनुशंसा पर उनके गृह ग्राम देवारीभाठ को बड़ी सौगात मिली है। ग्राम पंचायत देवारीभाठ के वार्ड क्रमांक 5 और वार्ड क्रमांक 11 में गौरव पथ निर्माण हेतु 45.50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से देवारीभाठ गांव के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। गौरव पथ बनने से न केवल वार्डवासियों को सुविधा होगी बल्कि गांव की सूरत भी बदल जाएगी। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है और यह गौरव पथ ग्रामीण अंचल के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। गौरतलब है कि देवारीभाठ विधायक वर्मा का गृहग्राम है और यहां पर लगातार आधारभूत ढांचे के विकास के लिए योजनाएं स्वीकृत हो रही हैं। गांव के लोगों ने विधायक वर्मा का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब गांव में सड़कों और मूलभूत सुविधाओं का स्वरूप बेहतर हो रहा है।

Exit mobile version