विधायक की अध्यक्षता में युवा मितान क्लब की बैठक संपन्न
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जनपद पंचायत में विधायक यशोदा वर्मा की अध्यक्षता में राजीव युवा मितान क्लब की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा ने युवा मितान क्लब के गठन के लिये सभी को बधाई देते हुये कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं को जिले का निर्माता कहा जाना चाहिये क्योंकि उन्हीं के बदौलत केसीजी जिले का निर्माण संभव हो पाया है. आगामी दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ आने वाले हैं जिनके स्वागत में राजीव युवा मितान के सदस्यों की भूमिका भी आवश्यक रहेगी. उन्होंने कहा कि मितान क्लब के लिये जब भी सहयोग की जरुरत होगी वह तैयार रहेंगी.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह ने कहा कि युवाओं को जोडऩे के उद्देश्य से राजीव युवा मितान का गठन किया है जिसकी सार्थकता देखने को मिल रही है. कार्ययोजना के आधार पर कार्य करते हुये फंड का सदुपयोग करना है और योजना को सफल बनाने मजबूती से काम करना है. कांग्रेस नेता नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि जब राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने युवाओं को जोडऩे बहुत से कार्य किये हैं इसलिये उनके राह पर चलने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है जिसके माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को भी संरक्षित करना है. प्रदेश के युवाओं को गांवों में सांस्कृतिक आयोजनों करने राशि के लिये भटकना न पड़े इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन किया है.