थाना मोहगांव, हाईस्कूल पैलीमेटा मे लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. थाना मोहगांव क्षेत्र मे विधानसभा चुनाव के लिए आये जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. मोहगांव में बी.एस.एफ. 404 एडॉक 131 बी.एन. जी. कंपनी, 21 वी. वाहिनी सी.ए.एफ. डी. कंपनी एवं थाना के अधिकारी कर्मचारियों एवं हाईस्कूल पैलीमेटा मे यू.पी.पी.ए.पी. ई. कंपनी 24 बी.एन. के अधिकारी कर्मचारियो को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैम्प लगाकर बी.पी., शुगर, मलेरिया टेस्ट एवं अन्य स्वास्थय संबंधी समस्याओ की चेकअप टीम द्वारा किया गया एवं दवाईंया वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कैम्प मे करीबन 180 अधिकारी कर्मचारीयों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया. इस कार्य मे स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैलीमेटा एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव की टीम का सराहनीय योगदान रहा। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बी.एस.एफ. के असिंस्टेंट कमाण्डर संतोष भट्ट, थाना प्रभारी धमेन्द्र वैष्णव, यू.पी.पी.ए.पी. के कंपनी कमाण्डर निरीक्षक राजेश जौहरी, सी.ए.एफ. के कंपनी कमाण्डर विश्वविजय चन्द्राकर एवं अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।