विधानसभा घेराव को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिला भाजपा की बूथ सशक्तिकरण बैठक राम मंदिर परिसर में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 15 मार्च को रायपुर में होने वाले विधानसभा भवन घेराव सहित अन्य विषयों पर जिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई. उक्त बैठक में प्रदेश पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष भरत वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव एवं खैरागढ़ विधानसभा प्रभारी सियाराम साहू, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बैठक में रायपुर में होने वाले विधानसभा घेराव एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर चर्चा करते हुये दायित्वों का निर्धारण किया गया. बैठक में पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा का कार्यक्रम मोर आवास, मोर अधिकार अभियान आवासहीन गरीब जनता के हितों को लेकर है और भारतीय जनता पार्टी संकल्पबद्ध है कि गरीबों को उनका आवास दिलवा कर रहेंगे. इसी क्रम में डॉ.सियाराम साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 मार्च को समस्त हितग्राहियों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव किया जायेगा.

इससे पहले भाजपा हितग्राहियों के साथ बैठक कर सरकार को आवेदन दे चुकी है. विधायकों को जगाने के लिये भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों का घेराव किया है परंतु यह सरकार आवासहीन गरीबों की ओर आंख मूंदकर बैठी है. विधानसभा घेराव कर हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग करेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हमारे प्रदेश के गरीब परिवार को तत्काल दिलाया जाये. बैठक को पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, टीके चंदेल, अनिल अग्रवाल, खम्हन ताम्रकार, विनय देवांगन, गिरिराज किशोर दास वैष्णव, रामाधार रजक, आयश सिंह, पूरन वर्मा, अनिल अग्रवाल, प्रकाश सिंह, केशव चंदेल, राजेश मेहता, आलोक श्रीवास, नीलिमा गोस्वामी, गिरजा चंद्राकर, कीर्ति वर्मा, चंदू वर्मा, कोमल वर्मा, कमलेश कोठले, कपिल बैद, विक्रांत चन्द्राकर, विनय चोपड़ा, शशांक ताम्रकार, निकेश सिंह, अंकित अग्रवाल, अनीश सिंह, जय प्रकाश वर्मा, चंदन गोस्वामी, देवकुमार सेन, कमलेश कोठले, संतन साहू, अशोक साहू, नरेंद्र श्रीवास, राकेश यादव, राकेश वर्मा, अवध वर्मा, यतीश साहू, कैलाश नागरे व भीष्म वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Exit mobile version