Advertisement
पॉलिटिक्स

विधानसभा उपचुनाव लड़ चुके योगेंद्र ने थामा भाजपा का दामन

वानंचल में आदिवासियों के नेता हैं योगेन्द्र

सत्यमेव न्यूज़/साल्हेवारा. विधानसभा खैरागढ़ उपचुनाव के प्रत्याशी रहे योगेंद्र ठाकुर ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा में प्रवेश करते ही श्री ठाकुर ने कार्यकर्ता के रूप में समाज के लोगों की सेवा करने का शपथ लिया साथ ही खैरागढ़ में बन रहे जिला भाजपा कार्यालय के लिये 21 हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान की है. डॉ.योगेंद्र ठाकुर जीराटोला के निवासी हैं और क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य करने में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनके साथ भाजपा में प्रवेश लेने वाले उनके कार्यकर्ताओं में पूर्व सरपंच जीराटोला दलिम मेरावी, डोगेंश्वर मेरावी, धरम यादव, नकुल जंघेल, बबला जंघेल, हुकुम जंघेल, योगेश पटेल, ललित यादव, अश्वनी पटेल, श्रीमती दुलारी बाई पटेल, लीलाबाई पटेल, फूल बाई पटेल, गंगाबाई पटेल, कुवरिया पटेल, दसोदा पटेल, मोतिन पटेल, सुशीला पटेल, नीता पटेल, चंदा बाई पटेल आदि शामिल हुये. इनके भाजपा में प्रवेश लेने पर भाजपा जिला मंत्री आनंद पटेल, युवा मोर्चा साल्हेवारा मंडल के अध्यक्ष अनुज साहू, मंत्री सुरेश पटेल, शिव पटेल, राजकुमार पटेल, केशलाल मंडावी व अंजू जंघेल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page