विधानसभा अध्यक्ष से मिले चौरे स्कूल देवरी के छात्र

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ब्लाक के देवरी मे संचालित केजऊ राम चौरे स्कूल के प्रतिभावान छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह से मुलाकात की। सत्र 23-24 मे स्कूल में अध्ययनरत दो दर्जन से अधिक छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ और सैनिक स्कूल अंबिकापुर मे प्रवेश के लिए हुआ है। शाला प्रबंधन की उपलब्धि क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। पूर्व विधायक कोमल जंघेल के साथ मुलाकात के लिए पहुचे छात्रों को डॉ.रमन सिंह ने अपने हाथो से मिठाई खिलाई और प्रतीक चिंह भेंटकर सम्मान करते हुए कहा कि वनांचल मे बसे छोटे से गाँव में कम संसाधन होने के बावजूद शाला संचालन और बच्चो की प्रतिभा को तराशकर बेहतर भविष्य बनाने मे चौरे स्कूल स्टाफ का कार्य सराहनीय है, उन्होने शाला संचालक सुरेश कुमार चौरे को बधाई देते हुए आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया।