विद्युत ठेका कर्मी के मौत मामले में एई और जेई को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

मामला इस प्रकार है कि शनिवार 26 अक्टूबर को खैरागढ़ नगर के मोंगरा पुल के पास नर्मदा निवासी ठेकेदार बीआर सिन्हा के द्वारा बिजली खंभा लगाने का काम कराया जा रहा था जहां जेठूराम पिता राम कृष्ण जंघेल उम्र 27 वर्ष निवासी भरदागोंड़ तथा भागवत उम्र 29 वर्ष ग्राम जिराटोला काम कर रहे थे। काम करने के दौरान दोनों युवक खंभे पर चढ़े हुये थे और करंट की चपेट में आते ही दोनों जमीन पर गिर गये। घटना दोपहर लगभग 1 बजे के आसपास हुई थी। आनन-फानन में घायलों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रवीण परिहार ने दोनों घायल मजदूर को गंभीर अवस्था में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया था।

Exit mobile version