विदेश से संगीत एवं कला की शिक्षा लेने पहुंचे छात्रों से मिले कुलपति

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में संगीत एवं ललित कला की शिक्षा ग्रहण करने श्रीलंका से पहुंचे नवप्रवेशी विद्यार्थियों से कुलपति व दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने बुधवार 11 सितंबर को मुलाकात की। इस दौरान डॉ. लिकेश्वर वर्मा इंचार्ज आईसीसीआर ने कुलपति से छात्रों का परिचय कराया जिसके पश्चात कुलपति ने संगीत की शिक्षा अर्जित करने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संगीत की शिक्षा अर्जित करने देश के विभिन्न प्रांतों के साथ विदेश से भी छात्रों ने प्रवेश लिया है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष थियेटर योगेन्द्र चौबे, इंचार्ज आईसीसीआर डॉ.लिकेश्वर वर्मा व सहायक कुलसचिव राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version