विज्ञान भवन में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा विज्ञान अनुसंधान यात्रा 2024-25 के लिये जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी विद्यालय के विज्ञान भवन में आयोजित हुई। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिले के ऐतिहासिक स्कूल पीएमश्री डॉ.प.पु बख्शी शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ के विज्ञान भवन में जिले के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला नोडल अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया की उपरोक्त प्रतियोगिता में 11वीं विज्ञान संकाय के ब्लॉक लेवल पर चयनित छात्राओं ने शिरकत की।

इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले दल अपनी सहभगिता विज्ञान अनुसंधान यात्रा में देंगे। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.दिपाली पटेल एवं कु.दुर्गेश्वरी जंघेल शास.उ. मा.विद्या.रोड अतरिया छुईखदान, द्वितीय स्थान पर कु.भूमिका वर्मा एवं मितेश्वरी साहू पीएमश्री डॉ.प.पु बख्शी शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ तृतीय स्थान कु.लक्ष्मी साहू एवं रोहिणी महोबिया शास.कन्या उच्च.मा. विद्या.छुईखदान रही। प्रतियोगिता में विशेष तौर पर डॉ.रश्मि खरे संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बख्शी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, व्याख्यातागण किरण सिंह, अनुराग सिंह, सुनील गुनी, आशिष मिश्रा, विष्णुदास जोशी, कु.राम्हिन चन्द्रवंशी, निलयदास एवं अन्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को शुभकामनाये देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version