Advertisement
KCG

विजयादशमी पर एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल ने की पारंपरिक शस्त्र पूजा

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को शस्त्र पूजा की गई।

एसपी त्रिलोक बंसल के द्वारा शस्त्र पूजा कर हर्ष फायर की गई। विजयादशमी पर्व के दिन जिले के शस्त्रागार में प्रातः 10ः30 बजे विधि-विधान से अस्त्र–शस्त्रों एवं वाहनों की पूजा एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी श्रीमती नेहा पाण्डेय द्वारा की गई। शस्त्र पूजा में एसडीओपी लालचंद मोहले, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, थाना खैरागढ़ प्रभारी जितेन्द्र बंजारे, सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा, यातायात प्रभारी शक्ति सिंह तथा रक्षित केंद्र पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने निर्दाेष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय, आमजनों की हर संभव मदद कर उनकी रक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने सहित

जिले को अपराध मुक्त बनाने संकल्प लिया साथ ही जिले में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए शांति हवन कर जिलेवासियों की खुशहाली की कामना की गई। एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि पुलिस विभाग में शस्त्र का विशेष महत्व है, आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को कई बार शस्त्र भी उठाना पड़ता है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page