विचारपुर सहकारी समिति में विक्रांत ने कराया अध्यक्ष को पदभार ग्रहण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विचारपुर सहकारी समिति में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता जिपं सभापति व भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जीवन देवांगन, मंडल महामंत्री गोरेलाल वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विक्रांत सिंह ने कहा कि समिति के माध्यम से सभी किसान अपनी मेहनत की उपज को 3100 रूपये प्रति क्विटंल की दर से बेच पा रहे हैं जिसके लिए विष्णुदेव सरकार का अभार। जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि साय सरकार के कार्यों से किसान वर्ग खुश है और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से केन्द्र और राज्य सरकार किसान हित में अनेक निर्णय ले रही है। कार्यकम में शाखा प्रबंधक गंगाराम साहू के द्वारा नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को शासन से प्राप्त नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.बिसेसर साहू, ललित चोपड़ा, सम्पत पारख, मोहन बाफना, दिलीप साहू, देवलाल साहू, शैलेष साहू व अर्जुन क्षत्री सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामवासी उपस्थित थे।