Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

एरियर व महंगाई राहत पेंशन सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स ऐसासिएशन ने दिया धरना

सीएम भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पेंशनर्स ऐसोसिएशन तहसील खैरागढ़ ने छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के पेंशनरों की चार सूत्रीय मांगों को लेकर अंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार यदु ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के पेंशनरों को केवल 17 प्रतिशत ही महंगाई राहत पेंशन दी जा रही है जबकि केंद्र सरकार ने पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से 31 प्रतिशत राहत पेंशन की स्वीकृति आदेश जारी कर दी है. इधर मप्र व छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को 1 अक्टूबर 2021 से 5 प्रतिशत राहत पेंशन स्वीकृत किया गया है जबकि उसे 1 जुलाई 2021 से स्वीकृत किया जाना था. केंद्र सरकार ने सातवें वेतनमान के अनुरूप पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से पेंशन भुगतान करने का आदेश दिया है लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 जनवरी 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से न देकर 1 अप्रैल 2018 से भुगतान करने का आदेश जारी किया है. सरकार ने इस बीच 27 माह का एरियर भुगतान करने का आश्वासन दिया है उसे पूरा किया जाना चाहिये.

पेंशनरों को छठवें वेतनमान के अनुरूप 1 जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों को 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक 32 माह का एरियर का भुगतान करने जबदलपुर हाईकोर्ट द्वारा 18 जनवरी 2022 को आदेश जारी किया गया है कि छह माह के भीतर 6 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान किया जाये. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए तत्काल भुगतान किया जाना चाहिये वहीं राज् य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के उपनियम 6 की अनुसूची 2 से 6 में सहमति लेने की प्रक्रिया का कही उल् लेख नहीं किया गया है, इस संबंध में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सरकारों को 16 वर्षों से निरंतर अनुरोध पत्र लिखा जा रहा है कि इन नियमों में सहमति लेने-देने की कही टिप्पणी नहीं है फिर भी दोनों शासन द्वारा इस कुव्यवस्था को यथावत रखा गया है जिसके कारण दोनों प्रदेश के पेंशनर्स परेशान हैं जबकि दोनों राज्य सरकार आपसी सहमति से इस प्रथा को तत्काल समाप्त कर सकते हैंं.

दोनों राज्यों के वित्त विभाग के संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा प्रत्येक पेंशनर का पेंशन/उपादान एरियर का विभाजन कर दोनों राज्य को उस भुगतान का ब्योरा दिया जाता है, इसके बाद तो सहमति लेने-देने की प्रक्रिया का कोई औचित्य नहीं है. इस संबंध में केंद्र सरकार के 13 नवंबर 2007 के निर्देशों का पालन कर इस प्रथा को समाप्त कर अपने प्रदेश के पेंशनरों के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाना चाहिये. इस अवसर पर पेंशनर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार यदु,, राकेश बहादुर सिंह, चिंताहरण सिंह, बाबूलाल विश्वकर्मा, मानिकलाल श्रीवास, मंशाराम सिमकर, टीए खान, रविंद्र अग्रवाल, रविंद्र कर्महे, झुमुक तिवारी, दयाराम निर्मलकर, बालकृष्ण गुप्ता, कौशल प्रसाद वैष्णव, माखन लाल भीमटे, जीवन लाल चौधरी, शत्रुहन कंवर, प्रेमलाल, डॉ.अरूण टहनगुरिया, सरस्वती यादव, कुंती यादव, मालती यादव व गौरी यादव सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page