विकसित भारत यात्रा का जिले में हो रहा निरंतर अयोजन
विकसित यात्रा में पहुंचे भारत सरकार के संयुक्त सचिव मयंक तिवारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकासखंड छुईखदान के ग्राम पद्मावतीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला प्रभारी अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव मयंक तिवारी और जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा उपस्थित हुए.
अतिथियों और अधिकारियों ने शिविर में आये हितग्राहियों से किया संवाद
अतिथियों और अधिकारियों ने शिविर में आये लोगों से संवाद किया और उन्हें योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान अधिकारियों को संकल्प यात्रा का हितलाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने निर्देश दिए. मयंक तिवारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का पूरे राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार करना और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, टीबी एवं सिकलसेल के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, केसीसी कार्ड, लैण्ड रिकार्ड को अपडेट किए जाने के साथ ही अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. इस अवसर जिला पंचायत सभापति खम्मन ताम्रकार, जनपद सदस्य लाकेश्वर चंदेल, सरपंच जैनेंद्र जंघेल, वरिष्ठ समाजसेवी नेतराम अशोमजा जंघेल, सीताराम नेताम, अशोक साहू, गौतम जंघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि महिला समूह के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें. प्रशासन की ओर से एसडीएम रेणुका रात्रे, एसडीओपी लालचंद मोहले जिला शिक्षा अधिकारी एफआर कोसरिया, एपीओ प्रकाश तारम, उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, जनपद सीईओ जेएस राजपूत, अतिरक्त सीईओ गोपाल गिरी, बीईओ रमेन्द्र डड़सेना, बैजनाथ वर्मा सहित सभी संबन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.