वाहन चेकिंग के लिए बनायेे गये बांस बल्ली के बैरियर की चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सरकारी बांस बल्ली चोरी करने वाले 2 पुरूष व 1 महिला गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा चुनाव के दौरान बाहर से पहुंचने वाले वाहनों की चेकिंग करने पुलिस विभाग द्वारा गंडई-कवर्धा राजकीय मार्ग ग्राम लिमों के पास 50-50 नग बस एवं बल्ली का अस्थायी बैरिकेट बनाया गया था जिसे गुरूवार की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसे लेकर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि, लोक सम्पत्ति का नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में बांस एवं बल्ली को चोरी कर ले जाने वालों की पता तलास की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमें गांव के ही कुछ ग्रामीण परस राम पटेल पिता विदेश राम पटेल, जिब्राहिल खान पिता ताज खॉन व दुरपति बाई पति जब्बू सभी निवासी ग्राम लिमों को बैरिकेट में लगे बांस एवं बल्ली को उखाड़कर कर ले जाते हुये देखा गया. सभी संदिग्धों को बांस बल्ली ले जाने के संबंध में पूछताछ की गई जहां उनके द्वारा बांस बल्ली को चोरी कर ले जाना स्वीकार किया गया जिसके बाद सभी आरोपियों के घर से चोरी किये गये बांस बल्ली को बरामद कर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है.