वाहन चालक की लापरवाही से नौ मवेशियों की मौत
दुर्घटना में चार मवेशी हुये घायल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम भैंसातरा में अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये मवेशियों को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही 9 मवेशियों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार ग्राम भैंसातरा निवासी टहल वर्मा पिता जैतराम वर्मा उम्र 52 साल ने ठेलकाडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खेती किसानी का काम करता है, गांव में पहटिया नहीं होने से मवेशी रात में गांव में ही घुमते रहते है. 27 जून की रात 11 बजे उसके घर के मवेशी चारा खाने के बाद गांव में रोड की ओरघुम रहे थे. टहल अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था कि 28 जून की सुबह करीबन 5:30 बजे गांव के लोगों से जानकारी मिली कि गांव के मुन्ना लाल वर्मा के घर के सामने मेन रोड में किसी अज्ञात वाहन से मवेशियों का एक्सीडेंट हो गया है.
मौके पर जाकर देखा तो रोड में उसके 2 नग गाय, 3 नग बछिया व 1 नग बछड़ा वहीं गांव के राधेश्याम यादव का 2 नग गाय, 1 नग बछिया मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. वहीं गांव के जगवा वर्मा का 2 नग गाय व 2 नग बछड़ा घायल था. अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मवेशियों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिससे टहल के 6 मवेशी व राधेश्याम यादव के 3 नग मवेशियों की मृत्यु हो गई टहल को 20 हजार रूपये व राधेश्याम यादव को 12 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279, 429 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.