वाहन चालक की बेटी गुंजन ने किया कमाल, बिना कोचिंग एमबीबीएस में मिली सफलता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मेहनत लगन और जुनून हो तो सफलता किसी भी हाल में हासिल की जा सकती है। इसका जीता-जागता उदाहरण हैं खैरागढ़ की गुंजन साहू जिनका चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है। खास बात यह है कि उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्था का सहारा लिए बिना घर पर ही 10 से 12 घंटे की पढ़ाई कर यह मुकाम पाया है। गुंजन एक वाहन चालक लुनकरण साहू की बेटी हैं। वह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई पूरी की और कक्षा बारहवीं में 86% अंक लाकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था वहीं दसवीं बोर्ड में भी उन्होंने 94.6% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। गुंजन के एमबीबीएस में चयन के बाद विद्यालय परिवार ने भी उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। लगातार मेहनत के दम पर उन्होंने नीट परीक्षा में छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग में 547वीं और ओबीसी में 237वीं रैंक हासिल की। अब उनका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में जनरल कैटेगरी से हुआ है। गुंजन सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेल के मैदान में भी अव्वल रही हैं। वह राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। साल 2019 में विद्या भारती अंडर-19 नेशनल स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी। अपनी सफलता पर गुंजन ने कहा कि- मेरी रूचि हमेशा पढ़ाई और खेल दोनों में रही है। शिक्षा के लिए माता-पिता और बड़े पापा हरिराम साहू का मार्गदर्शन मिला वहीं खेलों में जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल और कोच जमीर कुरैशी का सहयोग अमूल्य रहा। इन्हीं की बदौलत मेरा एमबीबीएस और नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी बनने का सपना पूरा हो सका। गुंजन की इस उपलब्धि पर पूरे नगर में खुशी का माहौल है। न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब ने भी उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।

Exit mobile version