सत्यमेव न्यूज/राजनांदगांव रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाली संस्था छात्र युवा मंच की साप्ताहिक बैठक आज महावीर मंदिर में आयोजित की गई इस बैठक में 22 जनवरी 2025 को अयोध्या मे बने भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्व पर होने वाले जिले के इतिहास मे होने वाले भव्य व विशाल रक्तदान शिविर के विषय में चर्चा कर उपस्थित पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गयी
जन जागरूकता से ही दूर होगी रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियां व डर – नागेश यदु रक्तवीर
संगठन के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बैठक को संबोधित करते हुए रक्तदान के के फायदे व रक्तदान के प्रति समाज में फैले भ्रांति व डर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कर करते हुए कहा कि संगठन द्वारा विगत 12 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए 89 रक्तदान शिविर का आयोजन किया उसके पश्चात भी आज भी एक प्रतिशत से भी कम युवा ही रक्तदान के पुण्य कार्य से जुड़ते हैं, जिसका मुख्य कारण मन में रक्तदान के प्रति डर और भ्रांतियां हैं इस भ्रांतियां को दूर हम निरंतर जन जागरूकता का कार्य कर ही दूर कर सकते हैं, जिस पर संगठन द्वारा शहर के 51 वार्डो मे रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन कर रक्तदान के फायदे, अधिक रक्त से होने वाली बीमारियां, रक्त जाँच शुल्क, रक्त के क्रय विक्रय सम्बंधित भ्रामक जानकारी से जागरूक करने का निर्णय लिया गया
जन जागरूकता के लिए बनाई गई समितियां
रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए संगठन द्वारा समिति का गठन किया गया पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौप कर कार्य विभाजन किया गया है जिसमें चंद्रभान जंघेल रक्तदान जागरूक पत्रक निर्माण, लोकेश बारापात्रे 51 वार्ड जनप्रतिनिधि सुचना प्रभारी, राजू साहू जागरूकता शिविर, भागवत वर्मा जनपद, सरपंच जनप्रतिनिधि सुचना प्रभारी, दुष्यंत सेन महाविद्यालय सूचना प्रभारी, माधव साहू समाज संगठन सूचना, रूपेश मानिकपुरी ग्राम जन जागरूकता शिविर, व प्रवीण मारकंडे को सोशल मीडिया कि जिम्मेदारी दी गयी प्रत्येक गुरुवार को शहर के वार्डों में लगेगा जन जागरूकता शिविर इस प्रथम गुरुवार शांति नगर से होगा जागरूकता शिविर का प्रारम्भ.