वार्डों का परिसीमन पूरा, 15 जुलाई तक संगीत नगरी के नागरिक कर सकते है दावा आपत्ति
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्डों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 जुलाई दावा आपत्ति मंगाया गया है। 24 जून से 8 जुलाई तक जारी परिसीमन प्रक्रिया में शहर के 20 में से दस वार्डों के परिसीमन में फर्क पड़ा है जिसके बाद 20 वार्डों वाली संगीत नगरी खैरागढ़ के 10 वार्ड पूरी तरह बदल जाएंगे। नए परिसीमन के बाद शहर के वार्ड एक, दो, तीन, चार, नौ, दस, और 12, 13, 14 वार्ड के नए परिसीमन का खाका तैयार किया गया है। शासन के आदेश के बाद वार्ड परिसीमन प्रक्रिया में 2011 में वार्डों की जनसंख्या के आधार पर कम ज्यादा जनसंख्या वाले वार्डों को बराबर कर जनसंख्या का अंतर कम करने का प्रयास प्रारंभिक तौर पर करने के बाद उसका प्रारंभिक प्रकाशन कर 15 जूलाई तक दावा आपत्ति मंगाई गई है जिनके निराकरण बाद अंतिम प्रकाशन होगा।
परिसीमन के बाद बदल जाएगा इन दस वार्डों का नक्शा
परिसीमन में वार्डों में जनसंख्या अनुपात बराबर करने, नई सीमा तय करने जैसी प्रक्रिया से लगभग दस वार्डों को फर्क पड़ा है। नए सिरे से किए परिसीमन में वार्ड एक पिपरिया के कुछ हिस्सो को वार्ड 2 में जोडा गया है। इसी तरह वार्ड तीन गंजीपारा के एक हिस्से को वार्ड 10 लालपूर मोंगरा में शिफ्ट किया गया है। वार्ड 4 राजफेमली का एक हिस्सा वार्ड 3 गंजीपारा में शामिल किया गया है। वार्ड 9 इतवारीबाजार को छोटा कर वार्ड 6 बरेठपारा में जोड़े जाने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह वार्ड 12 का
कुछ कुछ हिस्सा उसे वार्ड 13 धनेली और वार्ड 14 सोनेसरार में जोड़ा गया है।
जनसंख्या अनुपात पर भी होगा बदलाव
जनसंख्या आधार पर पिपरिया वार्ड एक से लगभग 128 को वार्ड दो पिपरिया में शामिल किया गया इसी प्रकार वार्ड 2 से 303 को वार्ड दस मे, वार्ड 4 से सबसे ज्यादा 351 को वार्ड 3 मे, वार्ड 9 से 177 को वार्ड 6 में जबकि वार्ड 12 से 41 को वार्ड 13 और 60 को वार्ड 14 में जोड़ेने का प्रावधान किया गया है। बाकी बचे वार्ड 5 ठाकुरपारा, वार्ड 7 गोलबाजार, वार्ड 8 तुरकारीपारा, वार्ड 11 धरमपुरा किल्लापारा, वार्ड 15 अमलीडीह, वार्ड 16 व 17 दाऊचौरा, वार्ड 18 अंबेडकर वार्ड, 19 टिकरापारा और 20 सिविललाइन खम्हरिया के परिसीमन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नहीं लगी भनक, अब आपत्ति की है तैयारी
वार्डों के परिसीमन के दौरान शहर के पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों को परिसीमन में किए गए जोड़तोड़ की भनक नहीं लग पाई है। लेकिन दावा आपत्ति के लिए प्रांरभिक प्रकाशन के बाद नए परिसीमन में एक दो वार्डों में जोड़तोड़ कराए जाने और परिसीमन में किए गए जोड़तोड़ को वापस करने की तैयारी की जा रही है। पिछले बार 2015 के पालिका चुनाव के दौरान भी ऐसी स्थिति सामने आई थी। जब कुछ वार्डों का परिसीमन बदला गया था। हालंकि वार्ड की स्थिति ज्यों की त्यो रखी गई है लेकिन बीस में से दस वार्डों में जनसंख्या अनुपात से हुई जोड़तोड़ से कई वार्ड में नाराजगी और खुशी भी दिख रही है हालांकि दावा आपत्तियों के निराकरण बाद ही इसमें स्थिति साफ हो पाएगी।
जनसंख्या अनुपात में वार्डों के नए परिसीमन कर प्रारंभिक प्रकाशन के साथ दावा आपत्ति विहित अधिकारी एसडीएम कार्यालय में मंगाई गई है। दावा आपत्ति पर कारवाई विहित अधिकारी द्वारा की जाएगी।
प्रमोद शुक्ला, सीएमओ नपा