वन कर्मचारियों को वन औषधियों व विविध प्रजातियों के पौधों की दी गई जानकारी
उप वनमंडलाधिकारी अमृतलाल खूंटे के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वन विशेषज्ञ श्री कुशवाहा रहे मौजूद
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वन परिक्षेत्र कार्यालय साल्हेवारा में उप वनमंडलाधिकारी अमृतलाल खूंटे ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर व सेवानिवृत वन विशेषज्ञ के साथ वन क्षेत्र पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान श्री खूंटे ने कर्मचारियों को अपना अनुभव साझा करते हुए बेहतर कार्य करने प्रोत्साहित किया। अधिकारियों के दल ने बांस रोपण क्षेत्र में बांस भिर्रा छटाई कार्य, भाजीडोंगरी नर्सरी का निरीक्षण वन विशेषज्ञ श्री कुशवाहा की अगुवाई में किया। इस दौरान वन कर्मचारियों को नर्सरी में पौधों और वन औषधियों की जानकारी भी दी गई वहीं बांस क्षेत्र पीएफ 116 में बांस छटाई, कटाई, भिर्रा सफाई, बांस की प्रजातियां और उसके रोपण आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उप वनमंडलाधिकारी अमृतलाल खुटे, वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी दिलीप बंजारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी हेमंत पांडे, आनंद यादव, संतुराम ठाकुर, सुशर्मा प्रसाद व विजय तिवारी सहित कर्मचारीगण मौजूद रहे।