लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक हर्षिता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम पंचायत उरईडबरी में होने वाले सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। ज्ञात हो कि ग्रामीणों द्वारा लंबे समय सीसी रोड की मांग की जा रही थी, मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती बघेल का आभार जताया। इसी तरह विधायक श्रीमती बघेल ग्राम पंचायत बोइरडीह पहुंचकर प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक श्रीमती बघेल ने कहा कि ग्रामीण सामुदायिक भवन का सदुपयोग करेंगे, भवन निर्माण से ग्रामीणों को कार्यक्रम करने के लिए जगह की कमी नहीं होगी। उन्होंने बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई करने प्रेरित किया। इस अवसर पर भुनेश्वर बघेल, लीला प्रकाश मंडावी, मुरलीसिंह वर्मा, एम बाई साहू, बालमुकुंद वर्मा, नारद वर्मा, गोपाल साहू, मुकेशनाथ योगी, गोविंद धुर्वे, समयलाल धुर्वे, तोपसिंग वर्मा, यादव गंधर्व, सविताबाई,
श्रवण चंदेल, मुकुंदी वर्मा, चंद्रेश वर्मा, उत्तम जंघेल, गोरेलाल वर्मा, कन्हैयालाल वर्मा, प्रवीण बंजारे, चंद्रेश वर्मा, सूरज साहू, गिरवर साहू, सुरेश टंडन, तुकाराम बेरवंशी व दुर्गा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version