लोकसभा चुनाव: एसपी ने नक्सल प्रभावित दूरस्थ थाना क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण

साल्हेवारा थाना व खादी अन्तर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ने अति नक्सल प्रभावित, अन्तर्राज्यीय सीमा में लगे पुलिस चेक पोस्ट एंव थाना साल्हेवारा तथा मोहगांव के सामने लगे पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो पर चालानी कार्यवाही करने तथा अन्तर्राज्यीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन न हो इसके लिए बारीकी से चेकिंग करने हिदायत दी. इस दौरान एसपी त्रिलोक बंसल ने सड़क में यातायात के दौरान आम नागरिको को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने हिदायत दी और थाना साल्हेवारा में पदस्थ अधिकारीयों-कर्मचारियोें को वाहन चेकिंग करने के संबंध सभी व्यक्तियों
से मधुरतापूर्ण व्यवहार करने निर्देश दिया गया. थाना साल्हेवारा का भ्रमण कर थाना स्टाॅफ एवं छ.ग. बल के जवानों से मिलकर हाल-चाल जानकर बुनयादी सुविधाओ का जायजा लिया गया एवं उत्साहवर्धन किया गया. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं अभेद्य बनाने आवश्यक संसाधनो की पूर्ति के लिये पत्राचार करने निर्देश दिया गया वहीं 24 घंटे एमसीपी लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने एसपी ने निर्देश दिया. इस दौरान एडिशनल एसपी नेहा पांडे व एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, थाना प्रभारी साल्हेवारा जितेन्द्र बंजारे, थाना प्रभारी मोहगांव आलोक साहू सहित सी.ए.एफ. के जवान उपस्थित रहे.