लॉटरी का झांसा देकर 1.96 लाख की सायबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 10 लाख रूपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर जिले के एक युवक से 1.96 लाख रूपये की सायबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने झांसी से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार 31 मई 2024 को प्रार्थी किरण कुमार साहू पिता नम्मुदास साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मड़ौदा ने थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मोबाईल नंबर पर अज्ञात मोबाईल धारक के द्वारा लक्की ड्रा में 10 लाख रूपये का लाटरी लगने का झांसा देकर फाईल चार्ज एवं अन्य चार्ज के लिये 1 लाख 96 हजार 700 प्रार्थी से छल पूर्वक ऑनलाईन जमा करा लिया गया है। प्रार्थी की शिकायत पर थाना खैरागढ़ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि, 66 डी (आईटी एक्ट) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले की विवेचना शुरू की गई जहां विवेचना के दौरान अज्ञात मोबाईल धारक का लगातार तकनिकी साक्ष्य एवं मुखबीर के माध्यम से पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के झांसी में होनेे के संभावना पर थाना खैरागढ़, चौकी जालबांधा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम झांसी रवाना हुई जहां टीम द्वारा अथक प्रयास कर संदेही राधा कृष्णा यादव उर्फ राधे पिता गंगा प्रसाद यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम डिकोली थाना ईरच जिला झांसी उत्तर प्रदेश से पूछताछ करने पर बताया कि स्वयं को केबीसी हेड ऑफिस न्यू दिल्ली का अधिकारी एवं स्टेट बैक ऑफ इंडिया का मैनेजर बनकर घटना दिनांक को फोन कर उसका 10 लाख की लॉटरी लगने का लालच देकर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 1 लाख 96 हजार 700 रूपये छल पूर्वक जमा करा लिया था। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया वहीं आरोपी राधा कृष्णा यादव के प्रकरण में अपराध धारा 419, 468, 471, 201 भादवि धारा जोड़ी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायल प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद एक्का, टैलेश सिंह, कमलेश सिंह बनाफर, प्रआर शिवलाल वर्मा, आरक्षक भागवत जंघेल, शैलेन्द्र पटेल, विजय कुर्रे व लक्ष्मण साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version