लावातरा स्टॉप डेम के जीर्णाेद्धार व नये नहरनाली की कलेक्टर से हुई मांग

मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद के प्रतिनिधियों ने की मांग

विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधि

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मंडीप खोल नाला ग्राम लावातरा स्टॉपडेम के जीर्णोद्धार व नये नहर नाली निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर श्री मांझी अंतर्राष्ट्रीय समाजवाद कार्यालय के प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समाजवाद कार्यालय के अध्यक्ष शेरसिंह सहित प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम लावातरा में मंडीप खोल नाला बहता है जिसमें बने स्टॉपडेम के जीर्णोद्धार के साथ ही अलग से नये नहर नाली निर्माण की मांग मार्च 2018 में कार्यालय जल संसाधन उपसंभाग छुईखदान से की गई थी.

मांग पश्चात आवेदक को विभाग द्वारा सूचित किया गया कि मांग को लेकर जिला पंचायत राजनांदगांव को 48.73 लाख रूपये का प्राक्कलन बनाकर प्रेषित कर दी गई है और उक्त कार्य स्वीकृत हो चुका है. इसके पश्चात कार्य स्थल पर रेत, सीमेंट सहित अन्य मटेरियल भी पहुुंच गया था और कुछ हद तक निर्माण भी कराया गया जिसके बाद मटेरियल को उठाकर ले गये और आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है. 4 साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिये नहीं पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

बांध निर्माण व स्कूल भवन की रखी मांग

कलेक्ट्रेट पहुंचे मांझी समाजवाद के प्रतिनिधियों ने ग्राम दरबानटोला में पूर्ण सिंचाई साधन नहीं होने के कारण किसानों को प्रति वर्ष अकाल की मार झेलना पड़ रहा है जिससे राहत दिलाने दरबानटोला में बांध निर्माण की मांग रखी साथ ही ग्राम पंचायत बेलगांव के प्राथमिक शाला भवन चर्चर होकर क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते भवन में शाला का संचालन नहीं किया जा सकता. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिये बेलगांव में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की.

इसके साथ ही मांझी समाजवाद के सदस्यों ने कार्यालय भवन स्वीकृति की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि बेलगांव सहित अन्य गांवों में अंतर्राष्ट्रीय मांझी आदिवासी किसान सैनिक कार्यकर्ता मौजूद हैं और उक्त संस्था के संचालन के लिये कार्यालय की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण संस्था को कार्य करने में परेशानी हो रही है. संस्था के सुचारू संचालन के लिये क्षेत्रीय कार्यालय ग्राम बेलगांव में बनाना है जिसके लिये भवन स्वीकृति की मांग की.

Exit mobile version