लाखों की धोखाधड़ी कर फरार, फाइनेंस बैंक का पूर्व मैनेजर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. तकरीबन 5 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दो वर्षों से फरार निजी फाइनेंस बैंक के पूर्व मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार प्रार्थी रोमित कुमार साहू पिता किशोर साहू उम्र 28 साल निवासी टप्पा पुलिस चौकी तुमडीबोड़ भारत फाइनेंसियल इन्कलूजन लिमिटेड शाखा खैरागढ़ द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि भारत फाइनेंसियल इन्कलूजन लिमिटेड में आरोपी परमेश्वर पटेल पिता रामसिह पटेल संगम मैनेजर के पद पर कार्य करता था, आरोपी परमेश्वर द्वारा अपने पद में कार्यरत रहते हुए 11 सदस्यों से सर्वे के नाम पर लोन स्वीकृत कराकर एवं लोन का रकम स्वयं उपभोग कर गबन करने व 4 अन्य ग्राहकों से लोन की राशि जमा करने के लिए प्राप्त राशि को जमा नहीं करने, 3 ग्राहकों के नाम से लोन पास कर स्वयं जमा करने का झांसा देने एवं 1 ग्राहक से लोेन का राशि जमा करने व अधिक लोन स्वीकृत करने के नाम से स्वयं लोन निकाल कर कुल 4 लाख 92 हजार 367 तीन सौ सड़सठ रूपये की धोखाधड़ी कर कंपनी एवं आम जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट पर आरोपी परमेश्वर पटेल के विरुद्ध खैरागढ़ थाने में धारा 420, 406, 408 भादवि दर्ज किया गया था और आरोपी को धारा 41 ए जाफौ का नोटिस उसके दिये पते भाकुर्रा नवापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर में जारी किया गया। आरोपी विवेचना कार्य में सहयोग न कर अपने दूरभाष नंबर बदल कर लगातार फरार चल रहा था जिसे एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश एवं एएसपी नितेश कुमार गौतम तथा एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार 6 दिसंबर को जिला बिलासपुुुुुुुुुुुुुुुुुर से गिरफ्तार किया गया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकिश खान, प्रआर प्रदीप यादव, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह व धर्मेन्द्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version