लग्जरी कार से शराब तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बस्तर. लग्जरी कार (luxury car) से 5 लाख की शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार शराब तस्कर (bootlegger) दो लग्जरी गाड़ियों में मध्य प्रदेश (MP) से शराब लेकर आ रहे थे जिसे बस्तर में खपाने की तैयारी थी. बस्तर पुलिस (Bastar Police) को सूचना मिली कि रायपुर-कोंडागांव की ओर से जगदलपुर की ओर चार पहिया वाहन में कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं, मुखबिर की सूचना (Information) पर भानपुरी में जवानों चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू की.

इसी दौरान कोंडागांव (Kondagaon) की तरफ से एक SUV वाहन आयी जिसे रुकवाकर पुलिस (Police) ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान जवानों ने करीब 1240 नग शराब की सील पैक बोतल बरामद की जिसके बाद वाहन में सवार दोनों युवकों से पूछताछ (inquiry) की गई. एक ने अपना नाम विष्णु सिंह (32) निवासी शहडोल मध्य प्रदेश तथा दूसरे ने अपना नाम दिलीप कटरे (35) निवासी दुर्ग बताया. पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.