Advertisement
राजनांदगांव

रोजगार के लिये प्लेसमेंट कैम्प का प्रचार करने कलेक्टर ने दिया निर्देश

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश के कौशल विकास, तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर, छग के युवकों एवं युवतियों को रोजगार के लिये प्लेसमेंट कैम्प के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है. कलेक्टर डॉ.जगदीश कुमार सोनकर ने जिले के जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देश दिये हैं.

प्रमुख सचिव डॉ.शुक्ला ने अपने पत्र में कहा है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों ने विभिन्न नियोजकों से चर्चा करके निजी क्षेत्र में लगभग 46 हजार 616 रिक्तियों की जानकारी प्राप्त की है जिनमें 8वीं पास से लेकर आईटीआई डिप्लोमा तक के योग्यता रखने वाले व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा. रोजगार के लिये उन्हें छत्तीसगढ़ के बाहर विभिन्न स्थानों पर कार्य करने जाना पड़ेगा. कुछ रोजगार के अवसर छत्तीसगढ़ के भीतर भी उपलब्ध है.

नियोजकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोजगारों के लिये 8000 से 16000 तक का वेतन प्रस्तावित किया गया है. रोजगार के अवसरों की जानकारी, कार्य स्थान, अनुमानित वेतन एवं अपेक्षित योग्यता के साथ इस पत्र के साथ संलग्न है. सभी कलेक्टर अपने जिले में इन अवसरों का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी प्रचार माध्यमों से करें तथा रोजगार चाहने वाले युवक युवतियों का आवेदन पत्र तत्काल प्राप्त करें.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page